Code of conduct



विद्यार्थी आचार संहिता रूप :-


  1. महाविद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थी को आचार संहिता का पालन करना होगा। आचरण उल्लंघन करने की दशा मेंअधिनियम आचरण संहिता के नियमानुसार उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

  2. प्रत्येक छात्र अपना पूरा ध्यान अध्ययन में ही केन्द्रत रखना होगा।

  3. छात्र.छात्राओं को महाविद्यालय परिसर एवं परिसर से बाहर का आचरण व व्यवहार महाविद्यालय की प्रतिष्ठा के अनुसार रखें और स्वतः प्रेरणा से अनुशासित रहे ताकि दण्ड की आवश्यकता नं पड़े।

  4. हिंसा, आतंक अथवा आंदोलन द्वारा किसी कठिनाई को हल करने का मार्ग नहीं अपनायेंगे।

  5. महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र.छात्रा को अपने सहपाठियों एवं शिक्षकों से नम्रता पूर्वक व्यवहार करना होगा।

  6. छात्रों को अपनी कठिनाइयों का अपने तथा प्राचार्य की सहायत से दूर करना चाहिए। आन्दोलन हिंसा अथवा आतंक सहारा लेने से वे दण्ड के भागी होंगे।

  7. महाविद्यालय के छात्र सक्रिय राजनीति में भाग नहीं लेंगे।और अपनी समस्याओं के संबंध में राजनीति दलों अथवा कार्यकर्ताओं के एवं समाचार पत्रों आदि के माध्यम से हस्तक्षेप करने या सहायता लेने से दण्ड के भागी होंगे।

  8. परीक्षाओं में किसी प्रकार के अनुचित लाभ की दशा में या अनुचित साधनों की प्रयोग करने की दशा में उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

  9. किसी प्रकार के अनैतिक आचरण पर किसी गंभीर विचार केअभियुक्त सिद्ध होने पर विद्यार्थी को निष्कासित कर दिया जायेगा। साथ ही वे महाविद्यालय के किसी भी प्रतिनिधि पद पर आसीन नही रह सकेंगे।

  10. रैगिंग के अपराध में लिप्त पाये जाने पर संबंधित विद्यार्थी के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी एवं उनको महाविद्यालय से निष्कासित कर दिया जावेगा।

  11. महाविद्यालय से ऐसे विद्यार्थियों का नाम निरस्त किया जा सकता है जिन्होंने महाविद्यालय की एकक्षा में लगातार अनुपस्थित होए उनका व्यवहार असंतोषजनक हो अथवा जनहित में उसको रखा जाना उचित न हो

  12. सभी विधार्थियों को महाविद्यालयद्वारा निर्धारित वेशभूषा धोती कुर्ता तथा छात्राओं के लिए साड़ी मे आना अनिवार्य है

  13. किसी को भी कॉलेज परिसर के अंदर किसी भी उपकरण से अमर्यादित संगीत सुनने की अनुमति नहीं होगी।

  14. प्रत्येक छात्र इस तरह से आचरण करेगा कि कक्षाओं के कामकाज या साथी छात्रों को कोई परेशानी न हो।

  15. कॉलेज परिसर में रैगिंगए मादक पदार्थोका सेवन सख्त वर्जित है।

  16. प्राचार्य की पूर्व अनुमति के बिना छात्रों द्वारा कॉलेज परिसर में कोई समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।

  17. दीवारों, खंभों, शोचलय, फर्नीचर या ब्लैक बोर्ड पर लिखना सख्त वर्जित है।

  18. कक्षा के अंदर या गलियारों में नाश्ता करना / दोपहर का भोजन करना मना है।

  19. कॉलेज की संपत्ति को हुए किसी भी नुकसान की लागत अनुशासनात्मक कार्रवाई के अलावा क्षति के लिए जिम्मेदार से वसूल की जाएगी।

  20. छात्रों को सलाह दी जाती है कि जब वे कक्षा से बाहर निकलें तो पंखे और लाइट बंद कर दें।

  21. छात्रों को आंतरिक परीक्षण और विश्वविद्यालय परीक्षाओं के लिए निर्धारित पूरी अवधि में बैठना होगा।

  22. किसी भी छात्र द्वारा आंतरिक परीक्षणों में लगातार खराब प्रदर्शन और खराब कक्षा उपस्थिति की स्थितिमें, प्रिंसिपल के पास विश्वविद्यालय परीक्षा लिखने की अनुमति को रोकने का अधिकार है।