PROGRAMME OUTCOMES, PROGRAMME SPECIFIC OUTCOMES AND COURSE OUTCOMES

PROGRAMME OUTCOMES

संस्कृत शास्त्री स्नातक के कार्यक्रम का परिणाम

  • संस्कृत भाषा संरक्षण, भाषा विज्ञान तथा मानवीय मूल्यों के संरक्षण में विषेष हितग्राही है
  • प्राच्य संस्कृत के ज्ञानात्मक पक्ष का संरक्षण तथा आजिविका की प्राप्ति में सहायक।
  • पर्यावरण जागरूकता - पर्यावरण संदर्भ के मुद्दों और समस्याओं को समझकर पर्यावरण की सतत् विकास की दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है।
  • कार्यक्रम विविध प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये प्रेरक है।
  • कार्यक्रम व्यवसायिक नैतिकता, लिंग, पर्यावरण एवं मानवीय मूल्यों का संवर्धन करता है।

PROGRAMME OUTCOMES- शास्त्री प्रथम वर्ष

आधार पाठ्यक्रम - हिन्दी भाषा (प्रथम प्रश्न पत्र )

  • शास्त्री प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हिन्दी भाषा , प्रथम इकाई में पल्लवन, पत्राचार, परिभाषित शब्दावली और अनुवाद के बारे में सीखेंगे जिससे व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होगा।
  • इकाई 2 में वाक्य शुद्धि, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थी एवं सामाजिक जीवन में प्रयोग होने वाले लोकोक्ति एवं मुहावरों से परिचित होंगे। जिससे हिन्दी भाषा के ज्ञान की वृद्धि होगी।
  • इकाई 3 में देवनागरीलिपि क्या है इसकी विषेषताएॅं एवं वर्तनी का मानक रूप के महत्व के बारे में पढ़ेंगे, भाषा एवं बोली में अन्तर समझ सकेंगे।
  • इकाई 4 में विद्यार्थी कम्प्यूटर में हिन्दी का अनुप्रयोग और हिन्दी में पदनाम के बारे में पढ़ेंगे।
  • पाॅचवीं इकाई में अपठित संक्षेपण की विधा से परिचित होंगे।

PROGRAMME OUTCOMES- शास्त्री द्वितीय वर्ष

आधार पाठ्यक्रम - हिन्दी भाषा (प्रथम प्रश्न पत्र )

  • खण्ड क में मानवीय मूल्यों पर आधारित प्रसिद्ध लेखकों के निबंध जैसे गाॅधी जी, विनोबा भावे, आचार्य नरेन्द्रदेव, वासुदेवषरण अग्रवाल आदि।
  • खण्ड ख में हिन्दी भाषा और उसके विविध रूप जैसे कार्यालयीन भाषा मीडिया की भाषा, वित्त एवं वाणिज्य की भाषा मषीन की भाषा के विषय में विस्तृत अध्ययन करके इसके महत्व को जान सकेंगे।
  • खण्ड स में संज्ञा सर्वनाम, विषेषण, क्रिया विषेषण, समास, संधि एवं संक्षिप्तियाॅं पढ़ेंगे।